Congress declines Ram Mandir invitation | राम मंदिर: क्यों मना किया कांग्रेस ने उद्घाटन में जाने से

4 months ago
8

Congress has said that it will not attend the inauguration of Ram Temple on January 22. By doing this, Congress has said what many saints are saying in hushed tones and some are saying openly. Congress has now started forming its line. Being like BJP, it did not get much political benefit. Those thinkers who have been saying that Congress is becoming like BJP and is not original, will they now be able to appreciate this step of Congress? No, he has to praise BJP in everything. This is the order of this era. On the other hand, will Congress make efforts to get its point across? Will Congress leaders go from village to village and explain why they have decided not to attend the program on January 22 or will they just tweet the press release and leave? BJP has taken the inauguration of the temple to every home, has created such a political environment in which no leader is able to dare to ask the right questions.
कांग्रेस ने कह दिया है कि वो 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाएगी। ऐसा कर कांग्रेस ने वही कहा है जो कई संत दबी ज़ुबान से कह रहे हैं और कुछ खुल कर कह रहे हैं। कांग्रेस अब अपनी लाइन बनाने लगी है। बीजेपी की तरह होते होते उसे खास राजनीतिक लाभ नहीं मिला। जो चिंतक यह कहते रहे हैं कि कांग्रेस बीजेपी की तरह हो रही है, ओरिजिनल नहीं है, क्या अब वे कांग्रेस के इस कदम की सराहना कर पाएंगे? नहीं, उन्हें हर बात में बीजेपी की ही तारीफ करनी है। यही इस दौर का आदेश है। दूसरी तरफ कांग्रेस क्या अपनी बात पहुंचाने के लिए ज़ोर लगाएगी? क्या कांग्रेस के नेता गांव गांव जाकर बताएंगे कि उन्होंने क्यों 22 जनवरी के कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला किया है या केवल प्रेस रिलीज ट्वीट कर छुट्टी कर लेंगे? बीजेपी ने मंदिर के उदघाटन को घर घर पहुंचा दिया है, ऐसा राजनीतिक माहौल बना दिया है जिसमें कोई नेता सही सवाल करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।
#rammandir #ayodhya #congress #rahulgandhi #kharge #soniagandhi #bjp #modi #राममंदिर #अयोध्या #ravishkumar

Loading comments...